छुक-छुक गाड़ी
छूटी मेरी रेल, रे बाबू, छूटी मेरी रेल।
हट जाओ, हट जाओ भैया!
मैं न जानें, फिर कुछ भैया!
टकरा जाए रेल।
धक-धक, धक-धक, धू-धू, धू-धू!
भक-भक, भक-भक, भू-भू, भू-भू!
छक-छक, छक-छक, छू-छु, छू-छु!
करती आई रेल।
व्याख्या : उपर्युक्त पंक्तियों में कवि कहता है कि मेरी रेल छूट चुकी अर्थात चल पड़ी है। वह लोगों से कहता है कि वे उसकी रेल के सामने न आएँ, वरना यदि टक्कर हो गई तो उसकी ज़िम्मेदारी नहीं होगी। कवि की रेल धक-धक, धू-धू, भक-भक, भू-भू, छक-छक, छू-छू करती आ गई है।
इंजन इसका भारी-भरकम।
बढ़ता जाता गमगम गमगम।
धमधम, धमधम, धमधम, धमधम।
करता ठेलम ठेल।
सुनो गार्ड ने दे दी सीटी।
टिकट देखता फिरता टीटी।
सटी हुई वीटो से वीटी।
करती पलम पेल।
छूटी मेरी रेल।
व्याख्या : रेल का इंजन काफी भारी-भरकम है। यह धमधम-गमगम करता आगे बढ़ता जाता है। कवि की रेल को गार्ड ने सीटी दे दी है और टीटी टिकट देखता फिर रहा है। एक दूसरे डिब्बे को धकेलती हुई रेल आगे बढ़ रही है।
Question
Question 1 : छूटी मेरी रेल, रे बाबू ______________________।
1. मेरी रेल
2. छूटी मेरी रेल
3. रेल
4. रे बाबू छूटी मेरी रेल
Answer
Correct Anaswer : 2
Explanation:
छूटी मेरी रेल
13255
Question 2 : सुनो गार्ड ने दे दी ____________________।
1. फिरता टीटी
2. देखता फिरता टीटी
4. टिकट देखता फिरता टीटी
3. सिटी, टिकट देखता फिरता टीटी
Answer
Correct Anaswer : 3
Explanation:
सिटी, टिकट देखता फिरता टीटी
13256
Question 3 : सीटी बजने के बाद रेलगाड़ीम देखा जाता है
1. टिकट
2. सीट
3. इंजन
4. सभी
Answer
Correct Anaswer : 1
Explanation:
टिकट
13257
Question 4 : किवता मे ठेलम ठेल कौन कर रहा है ?
1. यात्री
2. गार्ड
3. रेल का डिब्बा
4. रेल का इंजन
Answer
Correct Anaswer : 4
Explanation:
रेल का इंजन
13258
Question 5 : कुली क्या काम करता है
1. टिकट देखना
2. सामान ढोना
3. टिकट दिखाना
4. झंडी दिखाना
Answer
Correct Anaswer : 2
Explanation:
सामान ढोना
13259