पतंग
सर-सर सर-सर उड़ी पतंग, फर-फर फर-फर उड़ी पतंग।
इसको काटा, उसको काटा, खूब लगाया सैर सपाटा।
व्याख्या : आकाश में सर-सर, फर-फर करती पतंग उड़ रही है। सभी पतंगें एक-दूसरे को काटती हुई आकाश में खूब सैर-सपाटा करती हैं।
अब लड़ने में जुटी पतंग, अरे कट गई, लुटी पतंग।
सर-सर सर-सर उड़ी पतंग, फर-फर फर-फर उड़ी पतंग।
व्याख्या : आकाश में उड़ती पतंगें एक-दूसरे से लड़ने में जुट गई हैं। जैसे ही पतंग कटती है, बच्चे उसे लूटने के लिए दौड़ पड़ते हैं। फिर आकाश में सर-सर, फर-फर करती पतंग उड़ती फिरती है।
Question