रसोईघर
आज रसोईघर की खिड़की, मुन्ना-मुन्नी खोल रहे हैं।
अंदर देखा, चकला-बेलन, चाकू-छलनी बोल रहे हैं।
मैं चाकू, सब्जी-फल काटू, टुकड़ा-टुकड़ा सबको बाँटू।
गाजर-मूली प्याज-टमाटर, छीलो काटो रखो सजाकर।
शब्दार्थ : चकला-पत्थर या काठ का गोल पाटा, जिस पर रोटी बेली जाती है। बेलन-काठ का लंबा दस्ता, जो रोटी आदि बेलने के काम आता है।
व्याख्या : आज जब मुन्ना-मुन्नी ने रसोईघर की खिड़की खोली तो अंदर देखा कि चकला-बेलन, चाकू-छलनी इत्यादि आपस में बातचीत कर रहे हैं। चाकू कह रही है कि मैं फल-सब्जी आदि को टुकड़ा-टुकड़ा करके सबको बाँटता हूँ। मैं गाजर-मूली, प्याज-टमाटर आदि को काटता तथा छीलता हूँ और लोग इसे सजाकर रखते हैं।
गोल चाँद-सी हूँ मैं थाली, बज सकती हूँ बनकर ताली।
मुझमें रोटी-सब्ज़ी डाली, और सभी ने झटपट खा ली।
व्याख्याः इन पंक्तियों में थाली कहती है कि मैं गोल चाँद-सी हूँ। मैं ताली बनकर बज सकती हूँ। मुझमें रोटी-सब्ज़ी रखकर हर कोई झटपट खाना खाता है।
Question
Question 1 : मैं चाकू हूँ। मैं सब्ज़ी _____________ हूँ।
1. निकालो
2. काटता
3. खाना
4. रोटी
Answer
Correct Anaswer : 2
Explanation:
काटता
13262
Question 2 : हम चकला बेलन हैं। हम _____________ बेलते हैं।
1. काटता
2. चाय
3. रोटी
4. खाना
Answer
Correct Anaswer : 3
Explanation:
रोटी
13263
Question 3 : मैं छलनी हूँ। मैं _____________ छानती हूँ।
1. रोटी
2. काटता
3. खाना
4. चाय
Answer
Correct Anaswer : 4
Explanation:
चाय
13264
Question 4 : मैं थाली हूँ। मुझमें _____________ खाओ।
1. चाय
2. काटता
3. खाना
4. निकालो
Answer
Correct Anaswer : 3
Explanation:
खाना
13265
Question 5 : मैं छीलनी हूँ। मुझसे छिलका _____________।
1. काटता
2. निकालो
3. रोटी
4. खाना
Answer
Correct Anaswer : 2
Explanation:
निकालो
13266