लालू और पीलू
एक मुर्गी के दो चूजे थे। एक का नाम लालू और दूसरे का नाम था पीलू। लालू लाल चीजें तथा पीलू पीली चीजें खाता था। एक दिन लालू ने पौधे पर लाल-लाल कोई चीज देखी और उसे खा लिया। वह लाल मिर्च थी। लालू की जीभ जलने लगी और वह रोने लगा। मुर्गी और पीलू उसके पास दौड़े-दौड़े आए। उनके पास पीले-पीले गुड़ का टुकड़ा था। लालू ने झट से गुड़ का टुकड़ा खाया और उसके मुँह की जलन ठीक हो गई। मुर्गी ने अपने दोनों चूजों को प्यार से लिपटा लिया।
शब्दार्थ : चूजा-मुर्गी का बच्चा। गुड़-ईख का रस पकाकर जमाई हुई भेली।
Question
Question 1 : पौधे पर कौन से रंग की चीज थी ?
1.
हरी
2.
लाल
3.
गुलाबी
4.
पीली
Answer
Correct Anaswer : 2
Explanation:
लाल
1518
Question 2 : लालू ने कौन -सी चीज खाई थी ?
1.
टमाटर
2.
गाजर
3.
मिर्च
4.
केंचुआ
Answer
Correct Anaswer : 3
Explanation:
मिर्च
1519
Question 3 : मुर्गी के चूजो के नाम लालू और ................................... थे I
1.
गोलू
2.
नीलू
3.
पीलू
4.
भालू
Answer
Correct Anaswer : 3
Explanation:
पीलू
1520